Add To collaction

लेखनी कहानी -15-Oct-2023

आज दिनांक १५.१०.२३ को प्रदत्त स्वैच्छिक विषय पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति: देवी दुर्गा मां....( दोहा छन्द )

आन पधारो हृदय मे,बिगड़े हैं सब काज। धरती-अम्बर लाल हैं,मात सम्हालो काज।।

कितने असुर निर्भय हुए,असुरों का है राज । मां आओ तुम अवनि पर,करो समाप्त कुराज ।।

तुम्ही सम्हालोगी मां,तुम पर मुझको विश्वास, । जगत माता हो तुम्हीं ,तुम से सबकी आस।।

आज से ही हैं पर्व तिहारे,,नव दिन का‌ त्योहार। नव दिश गूजेंगे भजन, हर दिन मन्त्रोच्चार।।

न मैं जानू पूजन-अर्चन, न कोई मन्त्रोच्चार। न मैं जानू आरती, श्रद्धा से अर्पित हार ।।

मां देवी का नाम सुन, छोड़ें असुर शरीर, मां की मुद्रा क्रोध मे, हो जाती गम्भीर।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़

   6
1 Comments

Mohammed urooj khan

16-Oct-2023 04:20 PM

👌👌👌👌

Reply